पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न, खेल मैदान और स्पोर्ट्स क्लब गठन में शत-प्रतिशत उपलब्धि
पटना, 10 फरवरी 2025: पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति का आकलन किया गया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
स्पोर्ट्स क्लब और खेल मैदान निर्माण:
- जिले की 309 ग्राम पंचायतों और 5 नगर पंचायतों सहित कुल 314 पंचायतों में 442 स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया गया, जो शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति है।
- मनरेगा योजना के तहत 204 ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
विकास कार्यों की समीक्षा:
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं में लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। लंबित मामलों का त्वरित समाधान किया जाए और युवाओं, महिलाओं तथा अन्य लक्षित वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की जाए।
पदाधिकारियों को निर्देश:
- योजनाओं की नियमित निगरानी करें।
- खेल सुविधाओं के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करें।
- लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता बनाए रखें।
जनता के हितों पर जोर:
डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने और जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।
बैठक का समापन अधिकारियों के संकल्प और जिलाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


No comments:
Post a Comment