जमुई में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू की बैठक आयोजित - City Channel

Breaking

Friday, February 14, 2025

जमुई में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू की बैठक आयोजित

जमुई में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू की बैठक आयोजित


🔹10,000 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति का लक्ष्य, युवा जदयू की नई कमिटी की घोषणा।

सिटी संवादडाता ; अभिषेक सिन्हा

जमुई, 14 फरवरी 2025 : आगामी 18 फरवरी को जमुई स्टेडियम में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला जदयू कार्यालय में शुक्रवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने की, जबकि प्रमंडलीय प्रभारी संतोष कुशवाहा ने तैयारियों की समीक्षा की।

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश

  • प्रमंडलीय प्रभारी संतोष कुशवाहा ने बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने का अनुरोध किया।
  • जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने आश्वस्त किया कि सम्मेलन में कम से कम 10,000 जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
  • उन्होंने सभी प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यकर्ताओं को संगठित कर सम्मेलन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें।

युवा जदयू की नई कमिटी की घोषणा

इस बैठक में युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू रावत के नेतृत्व में जिला और प्रखंड स्तर की युवा जदयू कमिटी के सदस्यों की सूची जारी की गई।

बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता और कार्यकर्ता:

  • प्रमंडलीय प्रभारी: संतोष कुशवाहा
  • जमुई विधानसभा प्रभारी: अवधेश कुशवाहा
  • सिकंदरा विधानसभा प्रभारी: विनोद पासवान
  • पूर्व जिलाध्यक्ष: शिवशंकर चौधरी
  • जिला सचिव: राजेश कुमार
  • जिला उपाध्यक्ष: पवन रंजन साह
  • जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता: सुनील वर्णवाल
  • युवा प्रदेश उपाध्यक्ष: फैयाज अहमद
  • दलित प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव: अरुण भारती
  • महिला जिलाध्यक्ष: स्नेहलता
  • युवा जदयू जिलाध्यक्ष: सोनू रावत
  • खैरा प्रखंड अध्यक्ष: रामानंद सिंह
  • जमुई प्रखंड अध्यक्ष: जमील अहमद
  • युवा जदयू महासचिव: रोशन शर्मा
  • युवा जदयू उपाध्यक्ष: राजीव वर्मा
  • अन्य: उपेंद्र गुप्ता, पंकज कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सम्मेलन की तैयारी को लेकर जोश और उत्साह

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिला। सभी ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया और कहा कि वे जमुई से हजारों कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में लेकर जाएंगे।

वहीं एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जदयू ने पूरी ताकत झोंक दी है। युवा जदयू की नई कमिटी के गठन से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है। 18 फरवरी को जमुई स्टेडियम में ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन होने की पूरी संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Pages