आरपीएफ ने टाटा-थावे एक्सप्रेस से विदेशी शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Wednesday, February 19, 2025

आरपीएफ ने टाटा-थावे एक्सप्रेस से विदेशी शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने टाटा-थावे एक्सप्रेस से विदेशी शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार


झाझा, 19 फरवरी 2025 : बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद अवैध शराब तस्करी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को झाझा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया


कैसे पकड़ी गई शराब तस्करी?

आरपीएफ पोस्ट के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि निरीक्षक प्रभारी के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक मुसाफिर राम, प्रधान आरक्षी विजय कुमार राय एवं आरक्षी डब्लू कुमार स्टेशन परिसर में सुरक्षा निगरानी और औचक चेकिंग कर रहे थे

इसी दौरान अप टाटा-थावे एक्सप्रेस ट्रेन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जब साधारण कोच में संदिग्ध हालत में रखे दो पिट्ठू बैग और दो सफेद प्लास्टिक झोले की जांच की गई, तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाई गई

गेट के पास खड़े यात्रियों से जब सामान के मालिक के बारे में पूछा गया, तो एक यात्री ने डरे-सहमे अंदाज में बैग अपना होने की बात स्वीकार की। जब बैग और झोला खोला गया, तो उसमें कुल 24 बोतल और 334 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 67,420 रुपये आंकी गई।


गिरफ्तार युवक की पहचान

शराब तस्करी में पकड़े गए युवक की पहचान नितीश कुमार उर्फ बिल्लू, निवासी गढ़पुरा, वार्ड नंबर 11, थाना गढ़पुरा, जिला बेगूसराय के रूप में हुई है।

उपनिरीक्षक ने बताया कि जप्त शराब और गिरफ्तार युवक को जीआरपी झाझा थाना को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है


रेलवे सुरक्षा बल की मुस्तैदी से बड़ी खेप पकड़ी गई

आरपीएफ की टीम ने बताया कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शराब तस्करी के खिलाफ रेलवे और पुलिस प्रशासन सख्ती से निगरानी कर रही है ताकि शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सके और बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके

रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों से अपील की है कि यदि उन्हें ट्रेन या स्टेशन परिसर में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को सूचित करें

No comments:

Post a Comment

Pages