जमुई के जदयू कार्यालय में सैकड़ों युवाओं ने थामा पार्टी का दामन - City Channel

Breaking

Sunday, February 16, 2025

जमुई के जदयू कार्यालय में सैकड़ों युवाओं ने थामा पार्टी का दामन

जमुई के जदयू कार्यालय में सैकड़ों युवाओं ने थामा पार्टी का दामन

सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा

जमुई, 15 फरवरी 2025 : रविवार को जनता दल (यूनाइटेड) के जिला कार्यालय, जमुई में एक सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने की, जबकि युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

युवाओं ने जताया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास

सदस्यता लेने वालों में धनञ्जय ठाकुर, रघुबीर पासवान, शेखर कुमार सहित कई अन्य युवा शामिल थे। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर जदयू में शामिल हुए हैं। साथ ही उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे जमुई जिले में पार्टी संगठन को हर पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर मजबूत करेंगे

जिलाध्यक्ष ने किया संबोधित

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी 2005 के पहले के "जंगलराज" को नहीं जानती, जब पूरे बिहार में अराजकता का माहौल था। उन्होंने कहा कि जदयू सरकार के आने के बाद से बिहार में सुशासन और विकास की गंगा प्रवाहित हो रही है

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख नेता और कार्यकर्ता

इस सदस्यता ग्रहण समारोह में कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

  • इनमें पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी
  • सिकंदरा विधानसभा प्रभारी विनोद पासवान
  • जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल
  • महिला जिलाध्यक्ष स्नेहलता
  • शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नितीश कुमार
  • युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनू रावत
  • जमुई नगर अध्यक्ष पवन साह
  • खैरा प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह
  • युवा जदयू जिला महासचिव रौशन शर्मा
  • युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, उपेंद्र गुप्ता, पंकज कुमार, अरविन्द कुमार रहे।

इस आयोजन के दौरान युवाओं में जोश और उमंग देखने को मिला, और उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Pages