मलयपुर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन होगा
सिटी संवाददाता : प्रो0 रामजीवन साहू
जमुई, 24 फरवरी 2025 : दिनांक 23 फरवरी 2025 को अपराह्न चार बजे मलयपुर शिवाला के प्रांगण में अवकाश प्राप्त वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो0 रामजीवन साहु के अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई।
इस बैठक में मुख्य रूप से तीन विषयों पर गहन चिंतन -मंथन किया गया।प्रथम 2026 में सम्पूर्ण भारत में हर्षोल्लास के साथ "अखंड दीप शताब्दी वर्ष" मनाना है। इसकी सफलता के लिए चिंतन किया गया द्वितीय शताब्दी वर्ष को उत्कृष्ट सफलता के लिए मलयपुर के शिवाला के प्रांगण में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन करना है।
इसकी रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। तृतीय इन दोनों आध्यात्मिक प्रयोजन की सफलता के लिए सर्वसम्मति से एक आयोजन समिति का गठन किया गया। इस समिति का स्वरूप अग्रवत हैं :-
अध्यक्ष --प्रो0 रामजीवन साहु (अवकाश प्राप्त वाणिज्य विभागाध्यक्ष), उपाध्यक्ष --श्री नरेश प्रसाद सिंह (विद्वान अधिवक्ता जमुई व्यवहार न्यायालय), सचिव --श्री समरेन्द्र कुमार सिंह, सह सचिव --श्री उमाशंकर सिंह (प्रधानाध्यापक सरस्वती शिशु मंदिर), कोषाध्यक्ष --श्री रवि मिश्रा, संरक्षक मंडल--श्री रूपल सिंह, अमित कुमार सिंह (पूर्व मुखिया), संजीत कुमार सिंह, राजेन्द्र मंडल (जमुई) और श्रवण कुमार सिंह (बिहारी), माननीय सदस्यगण--श्री संजय सिंह, अभिनव सिंह, सचिन मिश्रा, चंदन मिश्रा, अवधेश मिश्रा, श्यामदेव राव, टुनटुन सिंह, श्रीराम रावत, मनोज वरनवाल, रामाकान्त पांडेय, श्याम सुन्दर सिंह, आनंदी प्रसाद सिंह(शिक्षक), अजीत वरनवाल (शिक्षक) और गोपाल ठाकुर।
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का श्री गणेश बैशाख कृष्ण पक्ष विक्रम संवत 2082 दिन रविवार तदनुसार 20 अप्रेल 2025 से होगा।

No comments:
Post a Comment