21 कन्याओं का सामूहिक विवाह 1 मार्च को, समाज के सहयोग की अपील
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा
खतौली/मुजफ्फरनगर : समाज के असहाय परिवारों की बेटियों के हाथ पीले करने के लिए मो. शाकुंभरी देवी विवाह उत्सव कमेटी (वंदना जागरण मंडल राजकुमार एंड पार्टी) द्वारा 1 मार्च 2025 को खतौली में भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के तहत 21 कन्याओं का विवाह विधिवत रूप से संपन्न कराया जाएगा और नवविवाहितों को गृहस्थ जीवन के लिए आवश्यक वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की जाएंगी।
ऐसे होगा आयोजन:
कार्यक्रम की शुरुआत 28 फरवरी 2025 को माता की चौकी से होगी, जो श्री भवानी धर्मशाला, भवानीनगर, तहसील खतौली, जिला मुजफ्फरनगर में आयोजित की जाएगी। इसके बाद 1 मार्च को वर पक्ष के लोग बैंड-बाजे के साथ भवानी धर्मशाला से सामूहिक रूप से विवाह स्थल आर.के. फार्म, बुआड़ा रोड, तहसील खतौली पहुंचेंगे, जहां विवाह संपन्न होगा।
समाज के गणमान्य होंगे शामिल
इस सामूहिक विवाह की जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान दी गई, जिसमें समिति के अध्यक्ष राजकुमार निकास सहित कमल गर्ग, सतीश कंसल, धर्मेंद्र तोमर, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, मदन छाबड़ा, मुकेश जैन सर्राफ, सुशील सैनी, राजेश वर्मा, नीरज बिट्टू, जयपाल पेंटर, विकास कौशिक, देवेंद्र अग्रवाल, संजय भुर्जी, प्रवीण ठकराल, हरिओम टंडन, मुकेश अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समाज से सहयोग की अपील
समिति ने समाज के सभी वर्गों से इस पुण्य कार्य में योगदान देने और अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देने की अपील की है। यह आयोजन न केवल जरूरतमंद परिवारों को संबल देगा, बल्कि समाज में सहयोग और सद्भाव की भावना को भी मजबूत करेगा।

No comments:
Post a Comment