चकाई में संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई - City Channel

Breaking

Wednesday, February 12, 2025

चकाई में संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

चकाई में संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई


चकाई, 12 फरवरी 2025 : चकाई के उच्च विद्यालय मैदान में चमार महासंघ के बैनर तले संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस भव्य आयोजन में समाज के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और संत रविदास जी के विचारों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का उद्घाटन और मुख्य अतिथि

इस अवसर पर चकाई के पूर्व बीडीओ सुनील कुमार चांद, देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास, प्रमुख उर्मिला देवी, पूर्व उपप्रमुख कांग्रेस दास सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया

संत रविदास के विचारों पर वक्तव्य

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा –

"संत रविदास जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। वे अपने कर्मों के बल पर महान संत बने और उनकी शिक्षाएँ हमें भक्ति, प्रेम और समानता की सीख देती हैं।"

वहीं, पूर्व बीडीओ सुनील कुमार चांद ने कहा –

"जाति किसी व्यक्ति को महान नहीं बनाती, बल्कि उसके कर्म उसे उच्च बनाते हैं। संत रविदास जी के साथ-साथ वेदव्यास, महर्षि वाल्मीकि और बाबा साहेब आंबेडकर जैसे महापुरुषों ने समाज को दिशा दी। हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए।"

पूर्व सांसद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने संत रविदास जी को अपना ईष्ट बताते हुए कहा –

"उन्होंने पूरी दुनिया को भक्ति और समानता का संदेश दिया। हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।"

जुलूस और सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • चमार महासंघ की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
  • जुलूस बाजार का भ्रमण करते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुँचा।
  • इस दौरान संत रविदास, बाबा साहेब आंबेडकर, कांशीराम और तथागत गौतम बुद्ध के जयकारे लगाए गए
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग

कार्यक्रम में समाजसेवी आमिर दास, बसपा नेता आदित्य रौशन, गीता देवी, परमानंद दास, कुलदीप दास, साजन कुमार, प्रदीप दास, रौशन कुमार, जय देवदास, कुणाल पंचम, उमेश दास, राजेंद्र दास, ललन कुमार, राजेश दास, मनोज दास, राजकुमार दास, इंद्रदेव दास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

समाज को जागरूक करने का संकल्प

इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज के लोगों से संत रविदास जी के बताए रास्ते पर चलने और शिक्षा व समानता को अपनाने का संकल्प लेने की अपील की

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक नारायण दास ने किया।

No comments:

Post a Comment

Pages