क्यूब रूट फाउंडेशन ने 10 विद्यालयों में वितरित किए 633 विंटर जैकेट
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा
मेरठ, 11 फरवरी 2025 : कड़ाके की ठंड को देखते हुए क्यूब रूट फाउंडेशन की ओर से वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा की टीम ने आज 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 633 विंटर जैकेट वितरित किए।
कार्यक्रम का आयोजन और उद्देश्य
वेस्टर्न यूपी टोलवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समय-समय पर सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाने के लिए यह पहल की गई।
जिन विद्यालयों में जैकेट वितरित किए गए:
- प्राथमिक विद्यालय भराला
- प्राथमिक विद्यालय सिवाया
- प्राथमिक विद्यालय कानोड़ा
- प्राथमिक विद्यालय वलीदपुर
- प्राथमिक विद्यालय दशरथपुर
- प्राथमिक विद्यालय बडकली
- प्राथमिक विद्यालय मटौर
- प्राथमिक विद्यालय दौराला
- कन्या पाठशाला दौराला देहात
- दौराला फर्स्ट विद्यालय
विशिष्ट अतिथि और वक्तव्य
कार्यक्रम में उपस्थित वेस्टर्न यूपी टोल महाप्रबंधक एंड्रयू लुईस ने कहा –
"हमारा उद्देश्य समाज के जरूरतमंद बच्चों की मदद करना है। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह प्रयास किया गया है।"
वहीं, टोल प्रबंधक सुहैब खान और CSR अधिकारी अश्वनी चौहान ने बताया कि –
"कंपनी आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखेगी, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।"
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोग
- नगर पंचायत दौराला के चेयरमैन – देवेंद्र पाल सिंह
- सामाजिक कार्यकर्ता – मोहित चौधरी, मनिंदर विहान, अनुज सोम, राणा प्रताप सिंह, शिवा कुमार
- विद्यालय के प्रधानाध्यापक और अध्यापकगण – शशि बाला, कविता बालियान, ममता चौधरी, भव्या सिंह, शालिनी, रेशमा, संजीव कुमार, आलोक पांडे आदि।
समाज सेवा की ओर एक कदम
इस आयोजन के दौरान, बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी। अभिभावकों और शिक्षकों ने क्यूब रूट फाउंडेशन और वेस्टर्न यूपी टोलवे प्राइवेट लिमिटेड का आभार व्यक्त किया और इस तरह की पहल को सराहा।
संस्था ने भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे जरूरतमंदों को सहायता मिल सके।



No comments:
Post a Comment