जमुई समाहरणालय में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित - City Channel

Breaking

Saturday, February 15, 2025

जमुई समाहरणालय में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

जमुई समाहरणालय में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित


सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू

जमुई, 15 फरवरी 2025: आगामी 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक होने वाली बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के सफल संचालन के लिए आज समाहरणालय, जमुई स्थित सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री मदन कुमार आनंद ने की।

34 परीक्षा केंद्रों पर होंगी परीक्षाएँ

जिलाधिकारी ने बताया कि 17 फरवरी से जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से व्यापक व्यवस्था की है। जिले में कुल 28,794 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें छात्रों के लिए 18 केंद्र और छात्राओं के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था

परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस दौरान—

  • प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती रहेगी।
  • परीक्षा केंद्र के 100 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
  • फोटो स्टेट की दुकानें और परीक्षा केंद्रों के आसपास की दुकानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
  • CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी और उड़नदस्ते लगातार निरीक्षण करेंगे।

परीक्षा में प्रवेश और नियमावली

  • परीक्षा के लिए प्रवेश की अनुमति परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही मिलेगी।
  • परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस) के साथ प्रवेश वर्जित होगा।
  • जूता-मोजा पहनकर आने पर प्रतिबंध रहेगा, परीक्षार्थी केवल चप्पल पहनकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

परीक्षा कार्यक्रम:

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा—

  • प्रथम पाली: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक
  • द्वितीय पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक

विषयों के अनुसार परीक्षा तिथियाँ:

निरीक्षण एवं अनुशासन के सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि, नकल या कदाचार की घटनाएँ बर्दाश्त नहीं की जाएँगी। इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर सतर्क रहने और नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण), जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages