"महामानव आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में वृक्षारोपण: युगपुरुष को अनोखी श्रद्धांजलि"
सिटी संवाददाता : प्रो. रामजीवन साहु
पटना : आज पटना महानगर अंतर्गत राजेन्द्र नगर के शाखा मैदान में महामानव आचार्य किशोर कुणाल के दीर्घकालिक स्मृति में वॄक्षारोपन किया गया।
आचार्य किशोर कुणाल की मृत्यु होने से एक सामाजिक,राष्टभक्त, आध्यात्मिक, व्यवहारिक और कुशल नेतृत्व प्रदान करने वाला व्यक्ति की कमी सदा अनुभूति होते रहेगी।
उनका जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के बरूराज गांव के एक किसान परिवार में 10 अगस्त 1950 में हुआ था। स्मृतिशेष रामचंद्र शाही उनके पिताजी थे और स्मृतिशेष रूपमती देवी उनकी माताजी थीं।
1972 में वे गुजरात कैडर के आई पी एस बने। 1983 में पटना के एस एस पी बने। तत्पश्चात वे पटना के एस पी भी बने। दबावपूर्ण कार्य में उनकी रूचि नहीं थी, इसलिए वे 2001 में नौकरी से त्याग -पत्र दे दिये और आध्यात्मिक जगत में कूद पड़े। तत्पश्चात उन्हें पटना जंक्शन के पास महावीर मंदिर के सचिव बनाया गया। 30 अक्टूबर 1983 में वे महावीर मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारम्भ किये। कार्य युद्ध स्तर पर किया गया। फलस्वरूप 4 मार्च 1985 में मंदिर का उद्घाटन सम्भव हुआ। वह मंदिर बहुत यशवली हो गया,जिसके कारण चढ़ावा बहुत आने लगा। इस आय से महावीर मंदिर द्वारा महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल और हाजीपुर के कौनहारा में विशाल अस्पताल की स्थापना किया गया ।
ऐसे युग पुरुष 74 वर्ष के आयु में 29 दिसम्बर 2024 को इहलोक को छोड़कर परलोक चले गए।
उन्हीं के स्मृति में दक्षिण बिहार के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयोजक श्री रामबिलास शाण्डिल, पर्यावरण भारती के प्रो०अवनीश प्रिंस, प्रो०ऋतुराज, श्री प्रकाश नारायण तिवारी, देवेन्द्र कुमार सिंह और दर्जन भर कार्यकर्ता वृक्षारोपन में लगे हुए थे।
No comments:
Post a Comment