"जमुई के नए एसपी मदन कुमार आनंद ने संभाला पदभार, अपराध नियंत्रण को बताया प्राथमिकता" - City Channel

Breaking

Tuesday, December 31, 2024

"जमुई के नए एसपी मदन कुमार आनंद ने संभाला पदभार, अपराध नियंत्रण को बताया प्राथमिकता"

 "जमुई के नए एसपी मदन कुमार आनंद ने संभाला पदभार, अपराध नियंत्रण को बताया प्राथमिकता"



सिटी संवाददाता : भूपेन्द्र सिन्हा/अभिषेक सिन्हा


जमुई : जमुई के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) मदन कुमार आनंद ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया। कार्यालय पहुंचने पर निवर्तमान एसपी चंद्र प्रकाश ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें बुके भेंट किया।



अपराध नियंत्रण मुख्य प्राथमिकता:

पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में एसपी मदन कुमार आनंद ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, "जमुई और पूरे बिहार के लिए नव वर्ष मंगलमय हो। मेरा प्रयास रहेगा कि जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ कर अपराध की घटनाओं को न्यूनतम किया जाए।"


क्षेत्र से परिचित होने का लाभ:

मदन कुमार आनंद ने बताया कि वह दो-ढाई साल पहले जमुई में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर कार्य कर चुके हैं, जिसके कारण वे जिले की भौगोलिक स्थिति और यहां की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। इस अनुभव का उपयोग वे कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने और जनता की सेवा में करेंगे।


नव वर्ष पर शुभकामनाएं:

एसपी ने जमुईवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि यह वर्ष जिले के हर नागरिक के लिए सुरक्षित और सुखद हो।


निवर्तमान एसपी की सराहना:

इस अवसर पर निवर्तमान एसपी चंद्र प्रकाश ने भी मदन कुमार आनंद को शुभकामनाएं दीं और उनके अनुभव व नेतृत्व क्षमता की सराहना की।


जनता से अपेक्षाएं:

एसपी मदन कुमार आनंद ने जिलेवासियों से अपील की कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा, "पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही एक सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है।"

नए एसपी के अनुभव और संकल्प से जमुई जिले में कानून-व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है। जनता को उनके कार्यकाल से अपराध पर अंकुश और बेहतर सुरक्षा की अपेक्षा है।


No comments:

Post a Comment

Pages