गिद्धौर प्रखंड के सभी ग्राम कचहरियों में लागू होगी ई-ग्राम कचहरी - City Channel

Breaking

Wednesday, December 4, 2024

गिद्धौर प्रखंड के सभी ग्राम कचहरियों में लागू होगी ई-ग्राम कचहरी

गिद्धौर प्रखंड के सभी ग्राम कचहरियों में लागू होगी ई-ग्राम कचहरी



– न्यायिक क्षेत्र में अधीन विभिन्न कोर्ट को ऑनलाइन व्यवस्था से जोड़ा गया।

– सिस्टम से न्यायिक प्रक्रियाओं में आएगी तेजी।


सिटी संवाद : सुशान्त साईं सुन्दरम


गिद्धौर/जमुई : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सभी आठ ग्राम पंचायतों में संचालित ग्राम कचहरियों में ई-ग्राम कचहरी लागू करने की तैयारी है। इस संबंध में पंचायती राज विभाग ने दिशा- निर्देश जारी किए हैं। ग्राम कचहरियों में ई-ग्राम कचहरी लागू हो जाने से घर बैठे लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर से मुकदमा का अपडेट प्राप्त कर सकेंगे। पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के अनुसार जैसे न्यायिक क्षेत्र के अधीन विभिन्न कोर्ट को ऑनलाइन व्यवस्था से जोड़ दिया गया है। इसी तर्ज पर अब ग्राम कचहरी को भी ऑनलाइन सिस्टम के अधीन किया जा रहा है। ग्राम कचहरियों में दायर सभी दीवानी व फौजदारी मामलों में आधुनिकरण के लिए ई-ग्राम कचहरी लागू किया जा रहा है। यह एक तरह से ऑनलाइन पोर्टल सिस्टम होगा, जिसमें सारी प्रक्रिया ऑनलाइन पुरी की जाएगी। इसका अपडेट हमेशा पोर्टल पर देखना संभव हो जाएगा। इस सिस्टम से न्यायिक प्रक्रियाओं में भी तेजी आएगी और मामले का निष्पादन भी तय समय के अंतराल में करना होगा। इस नई व्यवस्था से आवेदकों को भी न्यायिक सुरक्षा प्रदान होगी। गौरतलब हो कि वर्तमान में प्रखंड के सभी आठ पंचायतों में कहीं पंचायत सरकार भवन तो कहीं सामुदायिक भवन, आदि जगहों पर ग्राम कचहरी संचालित की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages