गिद्धौर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने मौरा में बागवानी का किया निरीक्षण - City Channel

Breaking

Wednesday, December 4, 2024

गिद्धौर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने मौरा में बागवानी का किया निरीक्षण

 गिद्धौर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने मौरा में बागवानी का किया निरीक्षण



सिटी संवाद : सुशान्त साईं सुन्दरम


गिद्धौर/जमुई :  गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मौरा गांव में किसान महादेव रावत के नर्सरी में सागवान, महुगनी, अमरूद, कटहल एवं चार प्रकार के दशहरी, बारहमसी आम, दूधिया मालदा, आम्रपाली व हिमसागर किस्म नर्सरी के अलावे बैगन, ब्रोकली, टमाटर, फूलगोभी, बंधागोभी एवं मिर्च आदि के बागवानी नर्सरी का निरीक्षण गिद्धौर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी ने किया। इस दौरान रामाधार चौधरी बारीकी से नर्सरी का अवलोकन कर मुआयना किया। इस दौरान किसान महादेव रावत ने अपने बागवानी में लगे सभी फसलों के बारे में विस्तार पूर्वक से प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जानकारी दिया। साथ ही अपने बागवानी में लगे पौधों के बारे में बताया। कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी बागवानी देखकर काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने प्रखंड के अन्य किसानों से अनुरोध किया कि इस बागवानी को देखकर व इससे प्रेरित होकर अन्य किसान भी ऐसी खेती करें और इसके लिए विभाग द्वारा किसानों को यथासंभव लाभ एवं बीच-बीच में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages