**रामगढ़ में गरजे प्रशांत किशोर जनता से कहा -आपको लालू जी और जगदा बाबू के बच्चे की चिंता है पर अपने बच्चों की चिंता नहीं है** - City Channel

Breaking

Friday, November 1, 2024

**रामगढ़ में गरजे प्रशांत किशोर जनता से कहा -आपको लालू जी और जगदा बाबू के बच्चे की चिंता है पर अपने बच्चों की चिंता नहीं है**

**रामगढ़ में गरजे प्रशांत किशोर जनता से कहा -आपको लालू जी और जगदा बाबू के बच्चे की चिंता है पर अपने बच्चों की चिंता नहीं है**


🔹जन सुराज के पक्ष में वोट देकर क्षेत्र को एक बेहतर स्थान बनाने में मदद करें: सुशील सिंह कुशवाहा*

 🔹प्रशांत किशोर ने आम जनता से की असली मुद्दों पर ध्यान देने की अपील।

🔹लालू यादव पर प्रशांत किशोर का निशाना : "बेटे को राजा बनाना चाहते हैं, लेकिन जनता के बच्चों का क्या?"


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार


रामगढ़ कैमूर : बिहार में हो रहे उपचुनावों के लिए जन सुराज पार्टी ने अपने चुनावी अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर और रामगढ़ से उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा जनता के बीच जा रहे हैं और विभिन्न गाँवों में जनसभाओं का आयोजन कर रहे हैं। रामगढ़ में आयोजित एक बड़ी जनसभा में प्रशांत किशोर ने बिहार के मौजूदा राजनीति पर तीखे शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे अपने बेटे को राजा बनाने की चाह रखते हैं, जबकि उनके बेटे की शिक्षा मात्र नवमीं तक ही है। प्रशांत ने सवाल उठाया कि जब बिहार के बच्चे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से वंचित हैं, तो नेता अपने परिवार के भविष्य की चिंता क्यों करते हैं?



"मोदी जी के 56 इंच का सीना दिखता है, पर बच्चों का भूखा पेट नहीं" – प्रशांत किशोर का कटाक्ष

सभा में प्रशांत किशोर ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता अक्सर मोदी जी के 56 इंच के सीने पर गर्व करती है, लेकिन अपने बच्चों के भूखे पेट की चिंता नहीं करती। प्रशांत ने तंज कसा कि लोग बड़े नेताओं की छवि को देखकर तो वोट दे देते हैं, लेकिन अपने घर में व्याप्त समस्याओं को अनदेखा कर देते हैं। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि उनके बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं, जबकि नेता बड़ी-बड़ी बातें कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।


"मीठी बातें मत सुनो, समाज को कड़वी सच्चाई स्वीकारनी होगी"

प्रशांत किशोर ने जनता को सचेत किया कि नेताओं की मीठी-मीठी बातों में न फंसे। उन्होंने कहा, "आपके शरीर में चीनी का रोग है, और नेता मीठी बातें कर रहे हैं। आपको करेला का रस पीना पड़ेगा।" इसका मतलब यह था कि जनता को सच्चाई को अपनाने की जरूरत है, चाहे वह कड़वी हो, ताकि राज्य की समस्याओं का स्थायी समाधान निकल सके।


रामगढ़ के प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा की अपील: "जन सुराज के पक्ष में वोट करें, मूलभूत सुविधाएं सुधारी जाएंगी"

रामगढ़ से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा भी जनता के बीच लगातार जन संवाद कर रहे हैं। उन्होंने अपने चुनावी वादों में कहा कि यदि जनता उन्हें समर्थन देती है, तो वे रामगढ़ में पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों की दशा सुधारने के लिए जन सुराज पार्टी हर संभव कदम उठाएगी।


"नेता पैसा दे तो ले लीजिए, लेकिन वोट सोच-समझ कर दीजिए"

सुशील सिंह कुशवाहा ने जनता से अपील की कि चुनाव के समय विपक्षी दलों द्वारा दिए गए पैसे को ले लें, क्योंकि यह पैसा जनता का ही है। उन्होंने कहा कि नेता जनता का पैसा 5 वर्षों तक लूटते हैं और चुनाव के समय में थोड़ी-बहुत राशि वापस कर जनता का वोट खरीदने की कोशिश करते हैं। उन्होंने लोगों को चुनाव के दिन अपने विवेक का प्रयोग करने की सलाह दी और जन सुराज पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की।


प्रशांत किशोर का वादा: "जनता के सहयोग से ही बिहार में आएगा बदलाव"

प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि वे जन सुराज पार्टी के समर्थन में मतदान करें ताकि एक नई व्यवस्था का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव लाने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। यदि जनता अपने मुद्दों पर ध्यान दे और समझदारी से निर्णय ले, तो बिहार की तस्वीर और तकदीर बदल सकती है।

जन सुराज पार्टी के इस चुनावी अभियान ने बिहार के लोगों में एक नई आशा जगाई है। पार्टी का यह संदेश है कि वे सिर्फ सत्ता के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे, बल्कि बिहार की जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक नई राजनीति की शुरुआत कर रहे हैं।



No comments:

Post a Comment

Pages