मुख्यमंत्री ने शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के परिजनों को दी सहायता राशि और नियुक्ति पत्र
सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज बोकारो जिले के फतेहपुर गांव के निवासी शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। इसके साथ ही शहीद के भाई बलराम महतो को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी और उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा।
शहीद के प्रति मुख्यमंत्री की संवेदना :
मुख्यमंत्री ने शहीद अर्जुन महतो के बलिदान को नमन करते हुए कहा, "हमारी सरकार सैनिकों और अग्निवीरों की शहादत को पूरा सम्मान देती है। शहीदों के परिवारों की देखभाल और उनके पुनर्वास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।"
उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही यह निर्णय लिया है कि सैनिकों की तरह अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। यह नीतिगत निर्णय शहीदों और उनके परिवारों के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
शहीद की वीरगति का विवरण :
शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो असम के सिलचर में तैनात थे। 21 नवंबर की रात उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान वे वीरगति को प्राप्त हुए। उनके अदम्य साहस और बलिदान ने राज्य और देश को गौरवान्वित किया है।
सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश :
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहीद अर्जुन महतो के परिवार को राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि ऐसे बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए सरकार राज्य के युवाओं के कल्याण के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी।
उपस्थित गणमान्य लोग :
इस अवसर पर विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, विधायक श्री उमाकांत रजक, शहीद की बहन सुश्री लक्ष्मी कुमारी, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
समर्पित पहल :
यह पहल झारखंड सरकार द्वारा शहीदों और उनके परिजनों को सम्मान और सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता को उजागर करती है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखेगी और उनके परिवारों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
No comments:
Post a Comment