**बाबा झुमराज मंदिर कमेटी ने आमद-खर्च का ब्यौरा पारदर्शिता से किया प्रस्तुत, विकास कार्यों पर दिया जोर**
🔹पिछली कमेटियों पर पारदर्शिता की कमी का आरोप।
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : जमुई जिले के सोनो प्रखंड के बटिया बाजार के पास स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर में हाल ही में गठित नई कमेटी ने मंदिर के आमद-खर्च का विस्तृत ब्यौरा पारदर्शिता के साथ प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष लललु प्रसाद बरनवाल ने जानकारी दी कि धार्मिक न्यास बोर्ड पटना द्वारा आश्विन मास के द्वितीय पक्ष में गठित इस नई कमेटी का उद्देश्य बाबा झुमराज मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाना और मंदिर परिसर को सुव्यवस्थित बनाना है। उल्लेखनीय है कि पिछले 15 वर्षों में मंदिर की पुरानी कमेटियों पर पारदर्शिता में कमी का आरोप लगाया जाता रहा है, परंतु नई कमेटी ने शुरुआत से ही पूरी ईमानदारी से आमद-खर्च का ब्यौरा सभी के सामने पेश किया है।
छठ महापर्व में बलि पर प्रतिबंध और श्रद्धालुओं के आगमन में कमी :
कार्तिक मास के महत्वपूर्ण पर्व, छठ महापर्व के अवसर पर बाबा झुमराज मंदिर में बकरे की बलि चढ़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके कारण श्रद्धालुओं का आगमन अपेक्षाकृत कम हो गया है, जिससे मंदिर की आय का स्रोत भी प्रभावित हुआ है। फिर भी, मंदिर परिसर में सुधार कार्य जारी रखने के लिए कमेटी ने नंगे पड़े प्रांगण में टाइल्स लगाने का कार्य आरंभ कर दिया है और यह कार्य कार्तिक मास के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
आगामी योजनाएं: यात्रियों के लिए पेयजल और वस्त्र बदलने की व्यवस्था :
कमेटी के उपाध्यक्ष आशीष कुमार बरनवाल ने जानकारी दी कि अगहन मास के शुरुआत से पहले मंदिर में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था कर दी जाएगी। साथ ही, यात्रियों खासकर महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए एक दर्जन से अधिक कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिससे माताएं और बहनें स्नान के बाद आसानी से वस्त्र बदल सकें।
मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और लाइटिंग की व्यवस्था :
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर के चारों ओर सुसज्जित लाइटिंग के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे श्रद्धालुओं और आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और किसी भी प्रकार की समस्या पर कमेटी के सदस्य तुरंत कार्रवाई कर सकेंगे।
कमेटी की पारदर्शिता से श्रद्धालुओं में खुशी, विकास के प्रति विश्वास :
कोषाध्यक्ष लल्लु प्रसाद बरनवाल ने 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक की अवधि में 88,748 रुपये की आमदनी का ब्यौरा आमजन के बीच प्रस्तुत किया। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने नई कमेटी की इस पारदर्शिता की सराहना की और बाबा झुमराज मंदिर के विकास के प्रति विश्वास जताया। नई कमेटी का पारदर्शी रवैया मंदिर के विकास और धार्मिक आयोजन की सफलता के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।
No comments:
Post a Comment