**काली पूजा मेले में ठेले वाले की करंट से मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजा मांगा** - City Channel

Breaking

Sunday, November 3, 2024

**काली पूजा मेले में ठेले वाले की करंट से मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजा मांगा**

**काली पूजा मेले में ठेले वाले की करंट से मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजा मांगा**


सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव


 बरहट/जमुई : जमुई जिले के बरहट थानाक्षेत्र के गुगुलडीह में काली पूजा मेले के दौरान एक ठेले वाले की करंट लगने से मौत हो गई। घटना तब हुई जब रणजीत मालाकार नामक युवक मेले में सड़क किनारे ठेले पर पूजा का सामान बेच रहा था। भीड़ अधिक होने पर पुलिस के एक जवान ने उसे ठेला हटाने का आदेश दिया। ठेला हटाने में असमर्थता जताने पर जवान ने गुस्से में डंडा चला दिया, जिससे बिजली का तार टूटकर रणजीत के ऊपर गिर गया, और करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


परिवार में मचा कोहराम, पांच बच्चों के लिए मुश्किलें :

मृतक रणजीत मालाकार अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके परिवार में पत्नी और पांच छोटे बच्चे हैं, जो अब आर्थिक संकट में घिर गए हैं।


मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम :

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रणजीत के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थिति सामान्य हुई और सड़क जाम को हटा लिया गया।


No comments:

Post a Comment

Pages