**प्रशांत किशोर की जनसभा: "बिहार के युवाओं को अपने गांव में ही मिलेगा रोजगार, अब जनता के पास जन सुराज का विकल्प"**
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
इमामगंज/गया : जन सुराज पार्टी के संस्थापक और स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने आज इमामगंज विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस सभा का आयोजन जन सुराज प्रत्याशी जितेंद्र पासवान के समर्थन में किया गया था। अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति पर तीखे प्रहार किए और जनता को एक नया विकल्प देने की बात कही।
राजनीति में बदलाव की बात, दो बड़ी पार्टियों पर निशाना :
प्रशांत किशोर ने बिहार की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज राज्य में केवल दो बड़ी पार्टियां हैं—लालू यादव की राजद और मोदी जी की भाजपा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) जैसे दलों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी भी खुद नहीं जानते कि कब वह राजद के लालटेन को थाम लेंगे और कब भाजपा के कमल पर बैठ जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें, न कि किसी नेता के परिवार को राजा बनाने के लिए।
"जनता के पास अब विकल्प है - जन सुराज"
प्रशांत किशोर ने इस मौके पर यह भी कहा कि पहले जनता के पास कोई विकल्प नहीं था, लेकिन अब जन सुराज एक वैकल्पिक पार्टी के रूप में मौजूद है। उन्होंने जन सुराज के सिद्धांतों पर जोर दिया और बताया कि पार्टी की सोच समाज के अच्छे लोगों को राजनीति से जोड़ने और जनता का राज स्थापित करने की है।
रोजगार का वादा : "बिहार में ही मिलेंगे 10-12 हजार के रोजगार"
प्रशांत किशोर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जन सुराज बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार दिलाने का संकल्प लेकर आई है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी को जनता का समर्थन मिलता है, तो 2025 के छठ पर्व के बाद किसी भी युवा, किसी भी परिवार के सदस्य को दूसरे राज्यों में काम की तलाश में नहीं जाना पड़ेगा। पार्टी का संकल्प है कि बिहार के युवाओं को उनके अपने गांव या शहर में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलेगा, ताकि वे अपने परिवार के साथ ही रह सकें।
जन सुराज का एजेंडा : शिक्षा और रोजगार पर फोकस
प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता को यह संकल्प लेने के लिए कहा कि वे इस उपचुनाव में अपने बच्चों की शिक्षा, रोजगार और भविष्य के लिए वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि जन सुराज का एजेंडा शिक्षा और रोजगार पर आधारित है और पार्टी का लक्ष्य राज्य में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार लाना है।
बिहार के विकास के लिए जन सुराज का समर्थन :
जनसभा में प्रशांत किशोर ने बिहार के विकास के लिए जन सुराज पार्टी के महत्व पर जोर दिया और जनता से आग्रह किया कि वे इस चुनाव में एक सकारात्मक बदलाव के लिए जन सुराज का समर्थन करें।
No comments:
Post a Comment