पेमा खांडू लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के बने CM, कपिल दुआ बने AAHRS के अध्यक्ष
13 जून को पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके बाद चाउना मीन ने डिप्टी CM की शपथ ली। उनके अलावा बियुराम वाघा, न्यातो दुकम, गणरील डेनवांग वांगसू, वानकी लोवांग, पासंग दोरजी सोना, मामा नटुंग, दासंगलू पुल, बालो राजा, केंटो जिनी और ओजिंग तासिंग ने मंत्री पद की शपथ ली।
बताते चलें कि पेमा खांडू 2016 से अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने नबाम तुकी के इस्तीफे के बाद पहली बार पदभार संभाला था। पेमा खांडू पहली बार कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री बने थे। वे 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो गए थे।
अरुणाचल में इस बार भाजपा को 60 में से 46 सीट पर जीत मिली है। पेमा खांडू सहित पार्टी के 10 प्रत्याशी निर्विरोध विधायक चुने गए थ, इसलिए चुनाव 50 सीटों पर ही हुए थे।वहीं राज्य में भाजपा का नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ गठबंधन है, जिसे 5 सीटें मिलीं हैं।
कपिल दुआ बने AAHRS के अध्यक्ष :
No comments:
Post a Comment