जोशीमठ का नाम बदलने की मिली मंजूरी, जोशीमठ का नाम अब होगा ज्योतिर्मठ
जोशीमठ से बद्रीनाथ, माणा, फूलों की घाटी और हेमकुंड के लिए रास्ता जाता है।
12 जून को केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ का नाम बदलने की मंजूरी दे दी। अब जोशीमठ को उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ से जाना जाएगा।
बताते चलें कि नैनीताल जिले की कोश्या-कुटोली तहसील का नया नाम श्रीकैंची धाम करने की भी मंजूरी दी गयी है। पिछले साल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले में नाम बदलने की घोषणा की थी।
वहीं जोशीमठ को बद्रीनाथ धाम का प्रवेश द्वार माना जाता है। मान्यता यह है कि 8वीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य ने इस इलाके में कल्पवृक्ष के नीचे तपस्या की थी। इस तपस्या के बाद उन्हें दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। दिव्य ज्ञान ज्योति और ज्योतेश्वर महादेव की वजह से इस जगह को ज्योतिर्मठ कहा गया था।
No comments:
Post a Comment