राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : सोनो प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यकर्ता जानकी यादव के आवास पर शनिवार को राजद कार्यकर्ता की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन के नेतृत्व में आयोजित की गई।
इस मौके पर जमुई लोकसभा क्षेत्र से महा - गठबंधन के प्रत्याशी अर्चना रविदास के प्रतिनिधित्व कर रहे मुकेश यादव, तथा राजद के जिला अध्यक्ष त्रिवेणी यादव उपस्थित थे।
बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से जुड़ी राजनीति को लेकर चर्चा किया गया। उन्होंने महा - गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी और जमुई लोकसभा क्षेत्र से जीत होने पर एक इतिहास रची जाएगी।
इस मौके पर राजद युवा के प्रखंड अध्यक्ष सेवक यादव, पूर्व मुखिया निरपत साह, पूर्व मुखिया हरिशंकर यादव, जानकी यादव, महेंद्र दास, प्रदीप बरनवाल, महेश दास, समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं सभी उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment