देखें जमुई नगर परिषद् अध्यक्ष की विवेक हीनता - City Channel

Breaking

Saturday, June 1, 2024

देखें जमुई नगर परिषद् अध्यक्ष की विवेक हीनता

देखें जमुई नगर परिषद् अध्यक्ष की विवेक हीनता 

सिटी संवाददाता : प्रो0 रामजीवन साहू

जमुई : इस बार जमुई नगर परिषद् अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से आम मतदाताओं के द्वारा हुआ है। विवेक हीनता के कारण वे सभी वार्डों को समान दृष्टि से नहीं देखते हैं। वार्ड पार्षद का सहयोग से सभी वार्डो में समानता से कार्य करना चाहिए। 

यहाँ तो मैं देख रहा हूँ कि वार्ड संख्या 24 के जयशंकर नगर में श्री रघुनन्दन साव के पीछे वाली नाली और उनके पूरब वाली नाली की सफाई बराबर होती है, परन्तु उनके घर से दक्षिण और पूरब की नाली, जब से बनी है, तब से आज तक उसकी सफाई नहीं हुई है। 

इसके कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर रिस-रिस कर बह रहा है। एक व्यक्ति के तो आँगन में दरवाजा के अंदर पानी घुस गया है, जिसके कारण आने-जाने में बहुत कठिनाई है। 

 वे अध्यक्ष भले हों, परन्तु मालिक तो जनता ही है।

No comments:

Post a Comment

Pages