मेमू गाड़ी के जली कोच में लगे मोटरकोच से जांच के दौरान मिली शराब की बोतल - City Channel

Breaking

Friday, June 7, 2024

मेमू गाड़ी के जली कोच में लगे मोटरकोच से जांच के दौरान मिली शराब की बोतल

मेमू गाड़ी के जली कोच में लगे मोटरकोच से जांच के दौरान मिली शराब की बोतल

झाझा/जमुई : किऊल में खड़ी पटना जसीडीह मेमूगाड़ी के महिला कोच से सटे मोटरकोच में शराब की बोतल पाई गई जिससे रेलवे विभाग को जांच के दौरान पाया गया है। 

महिला कोच से ही सटा मोटर कोच है जो घटना में पूरी तरह जल चुकी है। मेमूकारशेड में जब जली कोच लाया गया और जांच की गई तो जिस जगह पर मोटर रखा हुआ है उस जगह पर शराब की खाली बोतल भी पाई गई जिसे देखकर जांच करने वाले अधिकारी भी आश्चर्यचकित है। इसके अलावे मेमू कारशेड में रखी एक अन्य मेमू गाड़ी के मोटरकोच में शराब के खाली कार्टन का टुकड़ा पाया गया है। 

मिली जानकारी अनुसार शेड में आए मेमू गाड़ी के मोटरकोच का ताला लगा हुआ रहता है जिसमें लाॅक लगा रहता है। हालांकि कुछ अधिकारियों का संदेह है कि शराब तस्कर डीडीयू से जो मेमूगाड़ी पटना होते हुए झाझा आती है उस गाड़ी में शराब तस्कर मोटरकोच में शराब तस्करी करते है। लेकिन मोटरकोच में लाॅक लगा रहता है तो फिर शराब तस्कर उस कोच में शराब कैसे रख्ता है। 

इधर मेमूकारशेड के वरीय मंडल विद्युत अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी जब रख- रखाव के लिए पटना से आने वाली मेमू गाड़ी के कोच मेमूकार शेड में पहुंचा है तो उसमें भी शराब का कार्टून पाया गया है जिसको लेकर रेलवे के वरीय पदाधिकारी से आरपीएफ कमांटेंड को भी सूचना दिया गया।

 फिलहाल दानापुर डिवीजन के रेलवे एडीआरएम चंदन कुमार वरीय मंडल विद्युत अभियंता से मिली जानकारी पर भी बारिकी से जांच कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

Pages