मेमू गाड़ी के महिलाकोच में लगी आग की जांच करने के लिए मेमूकार शेड पहुंचे एडीआरएम - City Channel

Breaking

Friday, June 7, 2024

मेमू गाड़ी के महिलाकोच में लगी आग की जांच करने के लिए मेमूकार शेड पहुंचे एडीआरएम

मेमू गाड़ी के महिलाकोच में लगी आग की जांच करने के लिए मेमूकार शेड पहुंचे एडीआरएम

झाझा/जमुई : गुरूवार को किऊल रेलवे स्टेशन पर पटना से आने वाली गाड़ी पटना जसीडीह मेमू गाड़ी के कि महिला कोच में आग लगने की घटना अबतक सही रूप से लोगों के सामने नही आ पा रहा है। 

कोच पर लगी आग को पूरी तरह से काबू पाने के बाद कोच को झाझा मेमूकार शेड लाया गया जहां शुक्रवार को दानापुर डीवीजन के रेलवे एडीआरएम चंदन कुमार, डिप्टी सीएमई राजा पासवान एवं अन्य दानापुर और कचरापाड़ा से आये अधिकारी ने जली हुई कोच का बारिकी से जांच किया। 

जांच के दौरान महिला बोगी से सटे मोटरकोच में शराब की खाली बोतल भी पाई गई जो आग लगने की घटना को दूसरी दिशा की ओर भी संकेत दे रहा है। एडीआरएम ने मोटरकोच का बारिकी से जांच करने के बाद शेड में रख- रखाब के लिए आए अन्य गाड़ियों के मोटरकोच की भी जांच की। जांच के दौरान उन्होनें कई चीजों को बारिकी से देखा।

 एडीआरएम ने जली कोच के अंदर से लेकर बाहर और नीचे स्वयं जांच किया। इस दौरान उन्होनें मेमूकारशेड के वरीय मंडल विद्युत अभियंता संजीव कुमार से भी रख- रखाब के लिए आने वाले कोच के मोटरकोच से जुड़ी कई चीजों की जानकारी ली।

 हालांकि एडीआरएम ने जो भी जांच किया उसके बारे में वे अपने रेलवे के वरीय पदाधिकारी को सूचना देगे। एडीआरएम से जांच को लेकर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होनें साफ तौर पर कहा कि अभी जांच कि जा रही है। बताते चले कि उक्त गाड़ी को मेमू कारशेड में रखा गया है जिसकी जांच बारिकी से की जा रही है ताकि आग लगने का सही कारण लोगों के समक्ष आ सके।

 मौके पर आरपीएफ एसी हरेराम नारायण, स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, टीआई रवि गुप्ता सहित मेमूकार शेड के अधिकारी एवं दानापुर डिवीजन, हाजीपुर जोन के भी कई अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages