हत्या के आरोप में लापरवाही बरतने पर थाना अध्यक्ष निलंबित - City Channel

Breaking

Wednesday, June 12, 2024

हत्या के आरोप में लापरवाही बरतने पर थाना अध्यक्ष निलंबित

हत्या के आरोप में लापरवाही बरतने पर थाना अध्यक्ष निलंबित

• नये थाना अध्यक्ष के रूप में प्रशिक्षु डीएसपी दुर्गेश दीपक ने संभाली कमान।

सिटी संवाददाता : सौरभ मिश्रा

खैरा/जमुई : बीते 3 जून की रात जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत नौडीहा गांव निवासी सत्यदेव आर्य की हत्या के मामले में थाना अध्यक्ष के द्वारा लापरवाही बरतने के आरोप में जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ.शौर्य सुमन के द्वारा तत्काल प्रभाव से थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार हत्या कांड मामले में एक संदिग्ध आरोपी प्रियांशु कुमार को हिरासत में लेकर जब उससे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की गई तो पुलिस को जानकारी मिली की इस हत्या कांड में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान नरेंद्र कुमार की भी संलिप्तता हैं इस हत्याकांड के आरोप में पुलिस पहले ही चार अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी थी।  

जिसमे प्रियांशु कुमार, गौतम कुमार, प्रवेश कुमार तथा अभिनंदन कुमार पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले रखा है।

इसी बीच जमुई पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान मुंबई स्थित 102 बटालियन कैंप में कार्यरत है जिसकी संलिप्तता भी इस हत्या कांड में है। पुलिस मामले की छानबीन की और तत्काल उसका वारंट सहित अन्य संबंधित साक्ष्य बटालियन के कमांडेंट को प्रेषित किया और उसे निगरानी में रखने का अनुरोध किया साथ ही खैरा पुलिस को 9 जून की रात्रि को ही फ्लाइट से रवाना होने का जमुई एसपी द्वारा निर्देश दिया गया। 

लेकिन पुलिस शाम के बदले सुबह निकालना उचित समझी और भाग्य ने साथ नहीं दिया सुबह की फ्लाइट रद्द हो गई। जिसका खामियाजा थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार को भुकतना पड़ा।

वही नए थाना अध्यक्ष के रूप में प्रशिक्षु डीएसपी दुर्गेश दीपक को खैरा थाना का कमान सौंपी गई। नए थाना अध्यक्ष द्वारा 11 जून को 12:20 पूर्वाह्न में अपना योगदान देकर कार्यभार को अपने जिम्मे लिया।

No comments:

Post a Comment

Pages