बकरीद को लेकर चंद्रदीप थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, आपसी सौहार्द के साथ शांति वातावरण में मनाए त्योहार, अफवाहों पर ना दे ध्यान
सिटी संवाददाता : मो. मुमताज
अलीगंज/जमुई : अलीगंज प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम गांवों में बकरीद त्योहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ शान्तिपूवर्क सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को चंद्रदीप थाना परिसर थानाध्यक्ष राजेंद्र साह की अध्यक्षता में दोनो समुदाय के प्रबुद्धजनों, पूजा समिति के सदस्य, समाजसेवियों, एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, सीओ दिवाकर रंजन ने बैठक में आये हुए लोगो से बकरीद पर्व को शांति व सद्भाव के साथ मानने की अपील की गई।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से अपने अपने क्षेत्र में होने वाले ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज की समय एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा की समूचे प्रखंड में अबतक कहीं भी कोई अशांति, तनाव व टकराव जैसी स्थिति नही आई है, परंतु कुछ संवेदन शील इलाकों में पुलिस की तैनाती एवं मजिस्ट्रेट प्रतिनिक्ति की जाएगी।
वहीं सीओ दिवाकर रंजन ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा जिला प्रशासन गाइड लाइन के तहत त्योहार आपसी मिल्लत एवं शान्ति पूर्ण वातावरण मे मनाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियो तथा बुद्धिजीवी व समाजसेवियो को संबोधित करते हुए आपसी समन्वय स्थापित कर शान्ति पूर्ण वातावरण त्योहार मनाने की अपील किया।
वहीं थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने कहा कि कुछ जगह चिन्हित है जहा पुलिस प्रशासन सादे लिवास मे क्षेत्र मे गश्त करते रहेगी और आसामाजिक तत्वो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होने कहा त्योहार मे अगर कोई असामजिक तत्व खलल डालने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे चिन्हित कर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
कोई भी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करे तुरंत थाने में सूचना दे, अफवाहों पे ध्यान न दे, चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है। आजकल सोशल मीडिया से हमारा समाज एवं परिवार पे बुरा असर पड़ रहा है इसलिए आप लोग से आग्रह है कि इन सब चीजों से बचे,और दुसरो को भी जागरूक करे। शांति सद्भाव के साथ त्योहार मनाए। वहीं जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनो ने भी अपने - अपने विचार व्यक्त किए।
मौके पर मुखिया देवनंदन यादव, मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन, मुख्या प्रतिनिधि नन्हू मिया, मुखिया प्रतिनिधि शमशाद आलम, सरपंच प्रतिनिधि नन्हू मिया, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि नन्हू मिया, जदयू नेता सीतल मेहता, शिवशंकर चौधरी,समाज सेवी मनोज मेहता, राणा रामनरेश सिंह, रामाकांत सिंह, सतेंद्र महतो, मो नौशाद कैयाम, मो शमीम मल्लिक, मो मंगरू मिया, नईम मिया, छोटू मिया, संजय कुमार, विजय कुमार, गौतम कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग व प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवी,जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment