प्रचंड गर्मी के बाबजूद अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी - City Channel

Breaking

Wednesday, June 12, 2024

प्रचंड गर्मी के बाबजूद अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी

प्रचंड गर्मी के बाबजूद अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी


🔸जिला प्रशासन बना संवेदनहीन-भाकपा माले 

🔸अंतिम दम तक चलेगा लड़ाई-भाकपा माले 

जमुई : भाकपा माले एवं राष्ट्रीय आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में वनाधिकार कानून के तहत जंगल क्षेत्र अंतर्गत वर्षो से खेती कर रहे आदिवासीयों गैर आदिवासियों को पर्चा देने एवं स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद सिद्धू-कान्हू की जिला मुख्यालय समेत जिला के सभी प्रखंडों में आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के सवाल पर प्रखंड गर्मी में तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में जमुई जिला मुख्यालय के अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर भी डटे हुए हैं।

 धरना सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय आदिवासी संघर्ष मोर्चा के जमुई जिला संयोजक काॅमरेड कालू मरांडी ने किया सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव काॅमरेड शंभूशरण सिंह ने कहा कि इतनी प्रचंड गर्मी के बाबजूद जिला प्रशासन की संवेदनहीन रवैया यह दर्शाती है कि पूर्वजों से जंगल की जमीन पर निर्भर आदिवासी गैर आदिवासी किसानों कीमत इनके लिए कीड़े मकौडे से ज्यादा नहीं है।

किसान नेता काॅमरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि लंबे आन्दोलन के बाद भी सिद्धू-कान्हू जैसे अमर शहीद की प्रतिमा स्थापित करने का आन्दोलन चल रहा परंतु प्रशासन गंभीर नहीं है धरना को संबोधित करते हुए युवा नेता बाबु साहब ने कहा कि यदि धरनार्थियों की मांगों पर अति शीघ्र विचार नहीं किया गया तो आन्दोलन और तीखा होगा।

 कार्यक्रम में बासुदेव राय, मोहम्मद सलीम अंसारी, बासुदेव हांसदा,मंगला मुर्मू, संजय राय,खुबलाल राणा, एतवा हेम्ब्रम, किशुन हांसदा,बुधु पुजहर बंगालीपुजहर, सीताराम यादव, कुसुमी देवी समेत बड़ी तादाद लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages