टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवा मैच में टीम एफ ने टीम जी को 58 रन के अंतर से हराकर बनी चैंपियन - City Channel

Breaking

Thursday, June 13, 2024

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवा मैच में टीम एफ ने टीम जी को 58 रन के अंतर से हराकर बनी चैंपियन

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवा मैच में टीम एफ ने टीम जी को 58 रन के अंतर से हराकर बनी चैंपियन 

झाझा/जमुई : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की अगुवाई में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में झाझा रेलवे चांदवारी मैदान में आयोजित हो रहे बिहार अंडर 19 महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा मुकाबला महिला टीम एफ और जी के बीच खेला गया। 

जहां महिला एफ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाई। जिसमें बल्लेबाज अनन्या 58, गीताजंलि 32 और सना ने 12 रन का स्कोर अपनी टीम के खाते में जोड़ा। वहीं टीम जी की गेंदबाज मुस्कान, अर्पिता ने 2-2 रूनु और निप्पू ने 1-1 विकेटे अपने नाम किया। टीम एफ के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम जी ने 20 ओवर में मात्र 99 रन पर सिमट गई।

जिसमें बल्लेबाज आराधना ने 19, नीतू ने 16 और रानू ने 14 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। टीम एफ की ओर से गेंदबाज नंदनी ने 3, नैंसी, गीतांजलि और अनन्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। टीम एफ की घातक गेंदबाजी के बदौलत उसने यह मुकाबला 58 रन से जीतने में कामयाब रही। टीम एफ ने अपने गु्रप की सभी मैच कर चैंपियन घोषित हुई जिसका अब फाइनल मुकाबला 14 जून को जमुई में जमुई ग्रुप की चैंपियन टीम के साथ खेलेगी।

मैच में बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने वाली अनन्या को नप के उपमुख्य पार्षद विपीन साव के द्वारा दिया गया। निर्णायक की भूमिका जाहिद हुसैन,अमित रंजन सिंह, जबकि स्कोरर में अभिनाश शुक्ला और शिवम झा ने निभाई। 

मौके पर बीसीएल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, डीसीए के संयुक्त सचिव डाॅ. राकेश सिंह, डाॅ.पूजा सिंह, लक्ष्मण झा, सौरव गोयल, सिनियर खिलाड़ी गौरीशंकर पाल, अमित पासवान, जावेद अंसारी, आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages