15 जून से बायोमेट्रिक से रेफरल अस्पताल में हर कर्मी की बनेगी उपस्थिति - City Channel

Breaking

Thursday, June 13, 2024

15 जून से बायोमेट्रिक से रेफरल अस्पताल में हर कर्मी की बनेगी उपस्थिति

15 जून से बायोमेट्रिक से रेफरल अस्पताल में हर कर्मी की बनेगी उपस्थिति

झाझा/जमुई : स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए रेफरल अस्पताल में अब डाॅक्टर से लेकर अन्य स्वास्थ्यकर्मी अपने निर्धारित समयानुसार कार्य करेगे। इसको लेकर रेफरल अस्पताल में एक साल से बंद पड़े बायोमेट्रिक मशीन को दुरूस्त कर दिया गया है और लोगों का डाटा भी अपलोड कर दिया गया है। 

अस्पताल में समय से डाॅक्टर सहित अन्य कर्मी आते ही सबसे पहले अपना उपस्थिति बनाएगें यह दिशा निर्देश भी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ.अरूण कुमार के द्वारा लोगों को दे दिया गया है। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र ने बताया कि  सभी लोगों का बायोमेट्रिक से 15 जून से उपस्थिती बनाना है इसके लिए पत्र भी निकाला गया है।

स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि अस्पताल में  बायोमेट्रिक मशीन लगा हुआ था लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण चालू नही हो पा रहा था। लेकिन विभागीय आदेशानुसार बायोमेट्रिक मशीन को ठीक करवाने के बाद हर कर्मी का डाटा अपलोड किया गया। 

आगे उन्होनें बताया कि बायोमेट्रिक से उपस्थिती नही बनने के कारण कुछ कमियां देखने को मिलता था लेकिन अब वह कमी दूर हो जाएगी और जो लोग बायोमेट्रिक से उपस्थिति नही बनाते है या फिर बायोमेट्रिक से उपस्थिति बनाकर अपने कार्य पर मौजूद नही रहेगे, वैसे लोगों पर कार्रवाई भी वरीय पदाधिकारी के अनुसार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages