16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : आज बुधवार को सम्पूर्ण भारत विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है। इसी क्रम में 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट, श्री मनीष कुमार के दिशा निर्देश पर सहायक कमांडेंट श्री आशीष वैष्णव की नेतृत्व में, सी समवाय, चरका पत्थर 'एसएसबी के जवानों' ने महेश्वरी पंचायत के सुग्गा टांड गांव में ग्रामीणों के साथ मिलकर सैकड़ों वृक्ष लगा कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।
वहीं इस अवसर पर 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट श्री आशीष वैष्णव ने बताया कि हमारा मुख्य ड्यूटी अपने कार्य क्षेत्र से नक्शलियो को पूर्ण रूप से सफाया कर शांति और अमन चैन बनाए रखना है। उन्होंने कहा एसएसबी सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के अपने ध्येय वाक्य को हमेशा ही चरितार्थ करती रहती है, और करती रहेगी।
विश्व पर्यावरण दिवस पर जवानों ने गांव-गांव जा कर ग्रामीणों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया और कहा आने वाले दिनों में भी करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment