लोकसभा चुनाव : चिराग के जीजा अरुण भारती ने 1.12 लाख वोटों से जीते, राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास को कड़ी टक्कर देकर हराया
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/अभिषेक सिन्हा
जमुई : लोकसभा से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी अरुण भारती की जीत हुई हैं। वहीं जीत की आधिकारिक घोषणा भी हो गई है। उन्होंने राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास को 112482 वोटों से हराया है। बता दें कि अरुण भारती लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के जीजा है। उन्हें कुल 509046 वोट मिले हैं।
वहीं अर्चना रविदास को 396564 वोट मिले हैं। जीत के बाद चिराग पासवान अपने परिवार समेत जमुई पहुंचे। वहीं चिराग पासवान ने कहा कि मेरे 10 साल कार्यकाल में जो भी काम छुटा है उसे पूरा करेंगे। साथ ही यह बता दें कि जमुई लोकसभा का चुनाव पहले फेज में 19 अप्रैल को हुई थी। जिसके लिए सुबह के छह बजे से शाम के चार बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित किया गया था।
हालांकि कई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तीन बजे तक मतदान हुआ था। साथ ही ऐसे भी मतदान केंद्र थे जहां पांच बजे तक मतदान हुआ था।जिसमें जमुई लोकसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 51.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
जिसमें जमुई लोकसभा के छह विधानसभा में सबसे ज्यादा चकाई में 56.25 प्रतिशत, झाझा में 56.25 प्रतिशत, जमुई में 52.48 प्रतिशत, सिकंदरा 48.92 प्रतिशत, तारापुर 46.55 प्रतिशत और शेखपुरा 45.73 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
वहीं अरुण भारती के जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने उनको फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई दिया तथा कई स्थानों पर लोजपा रामविलास के कार्य कर्ताओं ने जीत की ख़ुशी में पटाखे भी फोड़े। इसके अलावे जिले भर के सभी प्रखंडो से उनके चाहने वालों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
अरुण भारती को किस राउंड में कितने वोट :
🔸पहले राउंड में 1616 मतों से आगे थे।
🔸15 वें राउंड में 2623 मत से आगे रहे।
🔸17 वें राउंड में 68924 मत से आगे रहे।
🔸18 वें राउंड में 81322 मत से आगे रहे।
🔸19 वें राउंड में 88,886 मत से आगे रहे।
🔸20 वें राउंड में 96,884 मत से आगे रहे।
🔸 21 वें राउंड में 1,03883 मत से आगे रहे। अर्चना रविदास को 335880 वोट मिले।
🔸22 वें राउंड में 1,11917 मत से आगे रहे।
🔸23 वे राउंड में 1,11618 मत से आगे रहे।
🔸24 वें राउंड में 111209 मत से आगे हुए।
🔸26 राउंड में 112671 वोट से अरुण भारती ने बढ़त बना ली।
अरुण भारती की अर्चना रविदास से थी जोरदार टक्कर :
बता दें कि जमुई लोकसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार के साथ आमने - सामने की सीधी टक्कर थी। एनडीए से उम्मीदवार लोजपा (रामविलास) चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले अर्चना रविदास थी।

No comments:
Post a Comment