समाजसेवी के निधन पर पहुंची पूर्व चकाई विधायक - City Channel

Breaking

Thursday, May 30, 2024

समाजसेवी के निधन पर पहुंची पूर्व चकाई विधायक

समाजसेवी के निधन पर पहुंची पूर्व चकाई विधायक          

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल 

सोनो/जमुई :  पैरामटिहाना पंचायत के पूर्व प्रत्याशी के आकस्मिक निधन पर परिजनों में ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी शोक की लहर फैल गई। 

अपने सामाजिक कार्यों द्वारा हमेशा लोगों की मदद को तत्पर रहने वाले पूर्व मुख्य प्रत्याशी धनेश्वर यादव की 65 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन ने क्षेत्र से एक सच्चे समाजसेवी को खो दिया। 

निधन की सूचना मिलने के पश्चात पूर्व चकाई विधायक सावित्री देवी सहित दर्जनों से अधिक जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों ने मौके पर पहुंच परिजनों को सांत्वना देते हुए हिम्मत और साहस से काम लेते हुए ढांढस बंधाया। मृतक धनेश्वर यादव अपने पीछे पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए जो उनके जाने के बाद अब उनके परिवार का सहारा है। 

समाजसेवी के निधन पर पूर्व मुखिया हरिशंकर यादव, सत्यनारायण यादव, मुखिया प्रतिनिधि निरपत शाह, समाजसेवी बंगाली यादव, सुभाष चंद्र यादव, शिवम यादव, असलम अंसारी, रंजीत यादव, अयोध्या यादव, देवी यादव, महेश यादव सहित दर्जनों से अधिक जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

Pages