मिटटी का चूल्हा के विवाद पर देवर ने भाभी के साथ की मारपीट - City Channel

Breaking

Monday, May 27, 2024

मिटटी का चूल्हा के विवाद पर देवर ने भाभी के साथ की मारपीट

मिटटी का चूल्हा के विवाद पर देवर ने भाभी के साथ की मारपीट

झाझा/जमुई :  सिमुलतला थानाक्षेत्र के घर में चूल्हा तोड़ देने के विवाद को लेकर देवर ने भाभी के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए उसके पुत्र ने अस्पताल लाया जहां घायल महिला का इलाज किया गया।

 घायल महिला की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है। घायल महिला का पुत्र अनुप कुमार ने बताया कि मेरे घर में मिटटी का चूल्हा बना हुआ जिसको चाचा मुकेश कुमार तोड़ दिया जिसको लेकर पंचायती भी हुआ कि रास्तें में चूल्हा नही बनेगा।

 इसी बात को लेकर चाचा शराब के नशे में घर आया और मेरी मम्मी के साथ उलझते हुए ईट पत्थर चलाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

No comments:

Post a Comment

Pages