कुख्यात सड़क लुटेरा मनोज यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक बाइक, तीन सिम सहित अन्य सामान बरामद
चकाई/जमुई : जमुई के चकाई थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कुख्यात सड़क लुटेरा मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक, तीन मोबाइल सिम सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। मामले को लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने चकाई थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौराहा पिपरा मोड़ के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधरातरी गांव निवासी गोविंद यादव का बेटा मनोज यादव (24) है।
सड़क लूट कांड मामले में चल रहा था फरार :
बताया जाता है कि मनोज यादव के खिलाफ जिला के चकाई थाना में 23 मार्च 2024 को सड़क लूट कांड मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें वह फरार चल रहा था। वहीं एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली कि सड़क लूट कांड का मुख्य लूटेरा मनोज यादव चकाई थाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौराहा पिपरा मोड़ के पास छिपा हुआ है। सूचना के बाद एक टीम बनाई गई। इसमें चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पुअनि लाल बहादुर सिंह व डीआईयू शाखा की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया।
पुलिस को देख भाग रहे लूटेरे को खदेड़कर पकड़ा :
वहीं जैसे ही पुलिस गोविंदपुर चौराहा के पास पहुंची लुटेरा मनोज यादव भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उसको पकड़ लिया। वहीं उसकी निशान देही पर एक चोरी की बाइक चिहरा जंगल से बरामद किया गया। जबकि उसके पास से तीन मोबाइल सिम सहित अन्य सामान बरामद किया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

No comments:
Post a Comment