एक महिला के साथ भैसूर ने की मारपीट, अस्पताल में हुआ इलाज - City Channel

Breaking

Saturday, May 25, 2024

एक महिला के साथ भैसूर ने की मारपीट, अस्पताल में हुआ इलाज

एक महिला के साथ भैसूर ने की मारपीट, अस्पताल में हुआ इलाज

झाझा/जमुई : नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत छोटी चान्दवारी में एक महिला के साथ  भैसुर के द्वारा  मामूली बात को लेकर मारपीट करते हुए घायल कर दिया। घायल की पहचान काजल देवी के रूप में हुई है।  इधर घायल महिला को उसके पति के द्वारा इलाज के लिए  रेफरल अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने घायल महिला का इलाज किया। 

घायल महिला के पति सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरे पास सूचना आया कि मेरी पत्नी के साथ मेरा मनझला भाई सत्रुधन ताती ने मामुली विवाद पर मेरी पत्नी के साथ बेहरमी से मारपीट कर घायल कर दिया। 

उसने बताया कि चप्पल टूट जाने को लेकर मेरी पत्नी अपने बच्चों को डांट रही थी, तभी मेरा मनझला भाई आया और बांस का डंन्टा उठाकर मेरे पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। इलाज के लिए पत्नी को अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया।।

No comments:

Post a Comment

Pages