झाझा/जमुई : बेटे का मजदूरी का रूपए लिए जाने के विवाद पर गांव के ही कुछ लोगों ने युवक के मां के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मामला थानाक्षेत्र के परासी गांव का है। मारपीट में घायल हुई महिला की पहचान नंदकिशोर दास की पत्नी नुमा देवी के रूप में हुई है।
घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चिकित्सक के द्वारा किया गया। घायल महिला के पति ने बताया कि मेरे बेटे का मजदूरी का रूपए भतीजा रख लिया। जब मेरी पत्नी चापाकल पर पानी लेने के लिए गई तो मजदूरी का रूपए भतीजा से मांगा तो भतीजा रंजीत दास, लालजीत दास और उसके घर वालों ने मेरी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया।

No comments:
Post a Comment