शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी को मारकर किया घायल
झाझा/जमुई : पति को शराब पीने से मना करने पर एक पत्नी को मंहगा पड़़ गया और पति के पिटाई से पत्नी घायल हो गई। मामला थानाक्षेत्र के सुंदरीटांड गांव का है। घायल महिला की पहचान खुशबु देवी के रूप में हुई है।
घायल महिला को इलाज के लिए उसकी मां की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया जहां घायल महिला का इलाज हुआ। घायल महिला ने बताया कि मेरा पति कुछ काम नही करता है और सास के कुछ काम करने से ही परिवार का भरण पोषण होता है। मेरा पति अक्सर शराब पीकर घर आता है।
मंगलवार की देर शाम को भी पति शराब पीकर आया तो मैने शराब पीने से मना किया तो इसी बात को लेकर मेरा पति सूरज चौधरी ने घर में रखे लोड़ी से मेरे सिर पर प्रहार कर सिर फाड़कर मुझे घायल कर दिया और मेरे बच्चें को अपने पास रखकर घर से भगा दिया। महिला ने बताया कि घटना को लेकर थाना में आवेदन भी दे दिया गया है।
No comments:
Post a Comment