वायरल बुखार का प्रकोप बढा, रात मे तापमान गिरने लोग हो रहे बीमार - City Channel

Breaking

Thursday, May 23, 2024

वायरल बुखार का प्रकोप बढा, रात मे तापमान गिरने लोग हो रहे बीमार

वायरल बुखार का प्रकोप बढा, रात मे तापमान गिरने लोग हो रहे बीमार

अलीगंज/जमुई : बारीश के बाद इन दिनो तेज धुप के मौसम मे वायरल फीवर का प्रकोप बढता जा रहा है।घर घर लोग बुखार से तप रहे है। अस्पतालो की ओपीडी मे भीड़ बढने से चिकित्सको की व्यस्तता बढ गई है।तेजी करवट बदलते मौसम मे चिकित्सक खास इतिहायात बरतने का सलाह दे रहे है। 

दिन मे धुप निकलने के दौरान उमस भरी गर्मी और रात मे तापमान गिरने से मौसम मे आया बदलाव सेहत के लिहाज से नुकसान दायक साबित हो रहा है। तेजी से करवट बदलते मौसम मे लापरवाही बरतने के चलते बीमारियो का ग्राफ बढ रहा है। मौसमी बीमारियो के साथ साथ वायरल बुखार का प्रकोप लगातार बढता जा रहा है। 

सरकारी व नीजि अस्पतालो की ओपीडी में एकाएक मरीजो की भीड बढ गई है। बाजार व ग्रामीण इलाको से लोग बडी तादाद मे वायरल बुखार का इलाज कराने आ रहे है। मरीजो में सबसे ज्यादा छोटे बच्चो को वायरल बुखार अपने चपेट मे ले रहा है। 

        महिलाओ व बुजुर्गो भी अच्छी संख्या में अस्पताल पहूच रहे है। गुरूवार को अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे ओपीडी मे दो दर्जन से अधिक मरीजो का इलाज किया गया। डॉ० राकेश रंजन ने बताया कि बरसात के मौसम मे बैक्टीरिया की ग्रोथ कई गुणा ज्यादा बढने के कारण वायरल बुखार की मरीज तेजी बढ रहे है।कमजोर इमयुनीटी के कारण छोटे बच्चो और बुजुर्गो को वायरल बुखार अपनी चपेट मे ले ले रहा है। 

          थकान व तेज बुखार के साथ गले ,सीने व सिर दर्द के सामान्य लक्षण है।इसके अलावा आखे लाल होना, खांसी उल्टी दस्त की समस्या भी हो सकती है।     

बीमारी से बचाव पर ध्यान देना आवश्यक है : 

ऐसे करे बचाव घर व आसपास सफाई का ख्याल रखे।  वायरल बुखार होने पर सबसे पहले मरीज को एक कमरे मे रखे। बुखार के साथ ही डिहाइड्रेशन होने पर मरीज को मौसमी फलो के जूस और तरल पदार्थ दे।

 तले -भुने व गरिष्ठ भोजन से परहेज करे तथा हल्का व सुपाच्य भोजन करे। पानी को उबालकर व छानकर ही पीये । चिकित्सक के सलाह के बिना मरीज को दवा नही दे। इस दौरान पूरी नींद लें और हलका व्यायाम और योग भी करे।

No comments:

Post a Comment

Pages