इंडिपेंडेंट स्कूल एन्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर ऐशोसियेशन संघ की बैठक आयोजित
🔹प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रसवीकृत विद्यालय आरटीआई के तहत 25% नामांकन दाखिल किया पुरा।
अलीगंज/जमुई : अलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आनंद विद्या निकेतन मे गुरूवार को इंडिपेंडेंट स्कूल एन्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर ऐशोसियेशन संघ की मासिक बैठक आयोजित प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता मे हूई।
बैठक को संबोधित करते संघ के राज्य प्रतिनिधि आनंद लाल पाठक ने कहा कि आरटीआई के तहत प्रखंड के सभी प्रस्वीकृति विद्यालय 25 प्रतिशत का नामांकन दाखिला पूरा कर लिया है।साथ ही कहा कि आरटीआई के तहत कोई छाञ-छाञाए नामांकन लेना चाहते है तो वे इस महीने के अंतिम दिन तक करा सकते है।
साथ ही कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी की बैठक मे प्राईवेट विद्यालय के डायरेक्टर व प्रतिनिधि अवश्य जाये। उन्होने कहा कि अलीगंज प्रखंड संघ ईकाई के पदाधिकारियो की कार्यकाल समाप्त होने वाला है। अगली बैठक मे संघ के नये सिरे से चुनाव भी करा लिया जाएगा। बैठक मे संगठन की मजबूती के लिए संघ से विद्यालय डायरेक्टर को जुडने की अपील किया।
राज्य प्रतिनिधि ने कहा यह संघ राज्य के नीजि विद्यालय के हक व अधिकार के लिए संघर्षरत है।अगर किसी विद्यालय को किसी प्रकार की समस्या हो तो संघ के वरीय अधिकारियो को निश्चित रूप से जानकारी दे। बैठक मे विभिन्न समस्याओ पर चर्चा किया गया।
मौके पर आनंद विद्या निकेतन अलीगंज के डायरेक्टर आनंद लाल पाठक, संत सरस्वती विधालय मिर्जागंज के डायरेक्टर अशोक कुमार, नमन विद्या पब्लिक स्कूल इस्लामनगर के वेद प्रकाश, ज्ञानदीप के धर्मेन्द्र कुमार निककु जी, विद्यापीठ कांसेप्ट स्कूल दरखा के अभय मोहित,संत सरस्वती विधालय महतपूर, महिमा कांसेप्ट स्कूल बालाडीह के डायरेक्टर अजय कुमार के अलावे कई विद्यालय के डायरेक्टर व प्राचार्य मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment