उच्च रक्तचाप दिवस को लेकर लगाए गए शिविर में चालीस लोगों का हुआ जांच - City Channel

Breaking

Monday, May 20, 2024

उच्च रक्तचाप दिवस को लेकर लगाए गए शिविर में चालीस लोगों का हुआ जांच

उच्च रक्तचाप दिवस को लेकर लगाए गए शिविर में चालीस लोगों का हुआ जांच

झाझा/जमुई : उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार रेफरल अस्पताल झाझा में निःशुल्क जांच सह चिकित्सा परमार्श शिविर सोमवार को लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर अस्पताल पहुंचकर लोगों ने अपना रक्तचाप की जांच करवाया।  

इस दौरान लोगों को चिकित्सा परामर्श भी दिया गया। मौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि 17 मई से 23 मई तक यह शिविर अस्पताल में चलेगा। सोमवार को चालीस लोगों ने अपना रक्तचाप जांच करवाया। 

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अरूण कुमार ने बताया कि अगर किसी का रक्तचाप बढ़ा हो या घटा हो तो ऐसे स्थिति में बिना चिकित्सीय सलाह के दवाईयां न ले, शराब- तंबाकू का सेवन नही करे, तेल, घी एवं नमक का अत्यधिक सेवन ना करे। 

आगे उन्होनें कहा कि लोगों को चाहिए कि अपना वजन नियंत्रित रखे, शारीरिक गतिविधियां में वृट्ठि रखने के लिए व्यायाम, योगाभ्यास आदि करे। इसके अलावे संतुलित आहार फल व सब्जियां का सेवन, रक्तचाप की नियमित जांच करवाए, समय समय पर चिकित्सकीय सलाह लेते रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages