डीएम की अध्यक्षता में मतगणना को लेकर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत - City Channel

Breaking

Monday, May 20, 2024

डीएम की अध्यक्षता में मतगणना को लेकर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत

डीएम की अध्यक्षता में मतगणना को लेकर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत 


जमुई : सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मतगणना को लेकर समाहरणालय जमुई स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी जमुई राकेश कुमार की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई l

     उक्त बैठक में जिलाधिकारी जमुई राकेश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु निर्धारित किए गए तिथि 04 जून 2024 को  सफल संचालन कराने के लिए मतगणना कर्मियों एवं पदाधिकारियों की ट्रेनिंग एव मतगणना की  अन्य तैयारियों की समीक्षा की। 

    साथ ही बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन करते हुए मतगणना कार्यों को सफल कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

     आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तथा आईटी प्रबंधक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages