आकस्मिक अवकाश पर गए शिक्षा सेवक को अनुपस्थित दर्शा कर काटा वेतन - City Channel

Breaking

Friday, May 31, 2024

आकस्मिक अवकाश पर गए शिक्षा सेवक को अनुपस्थित दर्शा कर काटा वेतन

आकस्मिक अवकाश पर गए शिक्षा सेवक को अनुपस्थित दर्शा कर काटा वेतन

गिद्धौर/जमुई : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार 24 मई को जिला अन्तर्गत निरीक्षण कार्य से अनुपस्थित तथा असंतोषजनक कार्य के आधार पर शिक्षा सेवकों के विरूद्ध कार्रवाई का आदेश दिया है।

 इसी कड़ी में गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया में कार्यरत शिक्षा सेवक नारायण भुइयां को परीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाते हुए निरीक्षण तिथि के वेतन की कटौती की कार्रवाई का निर्देश दिया है।

वहीं इस संदर्भ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया में कार्यरत शिक्षा सेवक नारायण भुइयां ने बताया कि वे 20 मई से 25 मई तक पांच दिनों के आकस्मिक अवकाश में थे। जिसके लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन भी दिया था, जिसे प्रधानाध्यापक ने स्वीकृत भी किया है। दैनिक उपस्थिति पंजी में भी अवकाश दर्ज है। बावजूद इसके विभागीय निर्देश के अनुसार अनुपस्थित दर्शाते हुए वेतन काटा गया है।

विद्यालय प्रधानाध्यापक ने भी पूर्व से प्राप्त आवेदन के आधार पर अवकाश देने की बात स्वीकार की है। इस संबंध में गिद्धौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. शमशुल हौदा से पूछे जाने पर बताया कि हम तो शिक्षा सेवक का जांच पड़ताल नहीं करते हैं। केआरपी करता है। ऐसा नहीं होना चाहिए फिर भी जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages