पंचायती के दौरान भाई बहन के साथ मारपीट कर ईट पत्थर चलाकर किया घायल
झाझा/जमुई : घरेलू विवाद में हो रहे पंचायती के दौरान महिला और उसके भाई के साथ महिला की बड़ी ननद एवं अन्य लोगों ने ईट पत्थर से मारपीट करते हुए घायल कर दिया। घायल की पहचान खैरा थानाक्षेत्र के डुमरियाटांड के रहने वाले रितेश कुमार और उसकी बहन झाझा थानाक्षेत्र के करहरा गांव की रहने वाली फुलकुमारी देवी के रूप में हुई है।
मारपीट के कारण घायल भाई बहन को इलाज के लिए परिजनों की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने घायलों का इलाज किया। घायल रितेश कुमार ने बताया कि मेरी बहन का ससुराल करहरा है और अक्सर मेरी बहन की बड़ी ननद बबीता देवी मेरी बहन के साथ विवाद करते रहता है।
जिसको लेकर बबीता देवी का ससुराल केशोपुर गांव में हमलोग अपनी बहन को लेकर उसके घर पर पहुंचकर विवाद सुलझाने को लेकर आपस में ही पंचायती कर रहे थे कि तभी बबीता देवी और उसका बेटा एवं अन्य लोगों ने हमलोगों के साथ विवाद करना शुरू कर दिया और मेरी बहन के साथ मारपीट करते हुए उसके उपर ईट से प्रहार कर घायल कर दिया। जब मैं अपनी बहन को बचाने की कोशिश किया तो मेरे उपर भी ईट पत्थर चलाकर मुझे भी घायल कर दिया।
घायल ने बताया कि घटना की जानकारी दी तो वहां से सबसे पहले इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

No comments:
Post a Comment