चौकीदार की सूझबूझ से कोलकाता सियालदह से अगवा 7 माह की बच्ची बरामद - City Channel

Breaking

Wednesday, May 22, 2024

चौकीदार की सूझबूझ से कोलकाता सियालदह से अगवा 7 माह की बच्ची बरामद

चौकीदार की सूझबूझ से कोलकाता सियालदह से अगवा 7 माह की बच्ची बरामद       


🔹सियालदह कोलकाता से अगवा हुई थी नवजात बच्ची।              

 🔹पैसों की खातिर अपराधी ने किया नवजात का सौदा।               

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल               

सोनो/जमुई : चौकीदार के सूझबूझ से कोलकाता सियालदह से अगवा हुई 7 माह की बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। मामला सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनकियारी पंचायत के लखनकियारी गांव से जुड़ा है। 

जहां रहने वाले नंदकिशोर दास के पुत्र सुरेश दास और पदु दास के पुत्र नंदकिशोर दास ने  पश्चिम बंगाल के कोलकाता सियालदह से 7 माह की नवजात बच्ची का अपहरण कर लिया था। 

उक्त मामले की सूचना चौकीदार इंद्रदेव पासवान द्वारा वरीय पदाधिकारीयों से साझा करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

 जिसमें थानाध्यक्ष सोनो के पुलिस निरीक्षक दीनानाथ सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मनकेश्वर प्रसाद एवं सशस्त्र बल की टीम ने सूचना पर अमल करते हुए चोरी की हुई नवजात की बरामदगी में लखनकियारी से लेकर अन्य कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया। 

छापेमारी अभियान में अपराधी नंदकिशोर दास के ससुराल  बाबुडीह पंचायत के मंडवाटांड़ से नवजात बच्ची को सकुशल बरामद किया गया। मामले पर जानकारी देते हुए अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि , चौकीदार इंद्रदेव पासवान को 22 मई की रात्रि 12:20 पर  गुप्त सूत्रों से पता चला कि लखनक्यारी निवासी नंदकिशोर दास और सुरेश दास एक नवजात सात माह की बच्ची को चोरी छिपे अपने ससुराल में बेचने की फिराक में है। 

उक्त सूत्रों के हवाले से चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस टीम जब बाबुडीह पहुंची तो अपराधी नंदकिशोर दास के रिश्तेदार परमेश्वर दास के यहां बच्ची बरामद नहीं होने पर परमेश्वर दास से मिली सूचना के अनुसार बच्ची को महादेव दास के घर के सकुशल बरामद कर लिया गया। 

अपराधी नंदकिशोर दास को पूछताछ के लिए थाना लाया गया जिस क्रम में ज्ञात हुआ कि परमेश्वर दास का पुत्र रंजीत दास का एक पुत्र था और लड़की ना होने की स्थिति में नवजात बच्ची का सौदा ₹6000 में किया गया था। अनुसंधान के क्रम में सियालदह पुलिस जब सोनो पहुंची तो उन्होंने बताया कि बच्चा चोरी के संबंध में मुचिपारा सियालदह थाना कांड संख्या 72/24 दिनांक 20 मई को धारा 363 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।

मुचिपाडा सियालदह पुलिस को जानकारी मिली थी कि सुरेश दास उर्फ देवुदास द्वारा बच्ची को लेकर बिहार राज्य के जमुई जिला अंतर्गत सोनो थाना लाया गया है। समस्त घटनाक्रम में सियालदह पुलिस की जानकारी के चौकीदार के सूझबूझ से 7 माह की नवजात बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए चिकित्सीय जांच के पश्चात पुलिस को सौंप दिया गया।

जिसे सियालदह पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोपी नंदकिशोर दास को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु जेल भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages