समाजसेवी के निधन पर ग्रामीणों ने जताया शौक
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैरामटियाना पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी सह समाजसेवी धनेश्वर यादव के निधन हो गया, उनके निधन की खबर सुनते ही राजद के पूर्व विधायक श्रीमती सावित्री मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।
उन्होंने कहा कि वे सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। उनके निधन से मुझे काफी क्षति हुई है। पैरामटियाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल ने कहा कि उनके निधन से पंचायत में क्षति से हुई।
इस मौके पर उपस्थित जिला परिषद प्रतिनिधि अजय कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार रंजन, पूर्व मुखिया सत्यनारायण यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि निरपत साह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, बंगाली यादव, सुभाष यादव, शिवन यादव, असलम अंसारी, अयोध्या यादव देवी यादव समेत प्रबुद्ध लोग भी उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment