कौवा मरने की संख्या में हो रहा हिजाफा, लोगों के बीच संक्रमण फैलने का डर - City Channel

Breaking

Wednesday, May 29, 2024

कौवा मरने की संख्या में हो रहा हिजाफा, लोगों के बीच संक्रमण फैलने का डर

कौवा मरने की संख्या में हो रहा हिजाफा, लोगों के बीच संक्रमण फैलने का डर

🔹पक्षी विशेषज्ञ ने कहा कि कीटनाशक सामग्री खा लेने से कौवा में बढ़ेगी होगी बीमारी

झाझा/जमुई : झाझा नगर क्षेत्र के रेलवे काॅलौनी में इन दिनो कौवा पक्षी की मरने का मामला ज्यादा देखने को मिल रहा है। सड़क हो या अन्य कई चीजों पर मृत कौवा को देखकर हर लोग आश्चर्यचकित हो रहे है कि आखिर सिर्फ  कौवा पक्षी की ही मौत अधिक क्यों हो रही है। 

         लगातार मृत पड़े कौवा सड़क या घर के आसपास होने से लोगों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा भी बन रहा है। ऐसे में कई लोग कौवा को इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत बता रहे है तो कई लोग पक्षियों में किसी बीमारी का फैलने की आशंका जता रहे है तो कई लोग मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन की बात बता रहे। 

वही कई लोग सड़क पर तड़पते कौवा को पानी की कमी होने के कारण कौवा को पानी भी पिला रहे है लेकिन फिर कौवा की मौत होते जा रही है। रेलवे काॅलौनी में अचानक कौवा की मौत के बढ़ते मामले को लेकर जब पक्षी विशेषज्ञ अरबिंद मिश्रा से पूछे जाने पर उन्होनें पहले भीषण गर्मी का हवाला दिया लेकिन सिर्फ कौवा की मौत की मामले में पूछे जाने पर उन्होनें बताया कि किसी कीटनाशक दवा या कोई ऐसा केमिकल जो किसी खाद्य पदार्थ में मिला हो और वह कचरा में फेंका गया जिसे कौवा खा लिया हो इस वजह से सिर्फ कौवा पक्षी की मौत हो रही है।

 पक्षी विशेषज्ञ ने आगे बताया कि कौवा में पाचन शक्ति कमजोर होती है जिसके वजह से कौवा की मौत हो रही है। उन्होनें बताया कि अगर किसी स्थल पर कौंवा की मौत हो गई तो उस स्थल पर मृत पड़े कौवा को मिटटी में गाड़ दे नही तो उस मृत  कौवा से संक्रमण फैलने का खतरा लोगों के बीच हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Pages