निशिकांत दुबे की घोषित संपत्ति की जाँच हो : उदय शंकर खवाडे - City Channel

Breaking

Thursday, May 16, 2024

निशिकांत दुबे की घोषित संपत्ति की जाँच हो : उदय शंकर खवाडे

निशिकांत दुबे की घोषित संपत्ति की जाँच हो : उदय शंकर खवाडे


सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव

देवघर : गोड्डा लोक सभा से मासस प्रत्याशी  उदय शंकर खवाडे ने बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे की घोषित संपत्ति की जाँच की माँग की है। श्री खवाडे ने कहा कि पिछले दस सालों में सांसद परिवार की संपत्ति अनावश्यक रूप से बढ़ गई है और ये जाँच का विषय है कि आख़िर तेज़ी से इनकी संपत्ति कैसे बढ़ती जा रही है। 

श्री खवाडे ने एम्स के पास हाडकूरा मौजा की ज़मीन के भी जाँच की माँग की है कि कैसे उक्त विवादास्पद संपत्ति इन्होंने ख़रीदी और जब पिछले महीने लोअर कोर्ट ने उक्त ज़मीन की बिक्री रद्द कर दी इसके बाद भी उन्होंने इसे अपनी निजी संपत्ति के रूप में चुनावी घोषणा पत्र में दिखाया है। 

श्री खवाडे ने ईडी और सीबीआई से इनके संपत्ति की जाँच की माँग की है।

No comments:

Post a Comment

Pages