विद्यालय निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा सेवक के साथ शिक्षक ने किया अभद्र व्यवहार व मारपीट की कोशिश - City Channel

Breaking

Friday, May 24, 2024

विद्यालय निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा सेवक के साथ शिक्षक ने किया अभद्र व्यवहार व मारपीट की कोशिश

विद्यालय निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा सेवक के साथ शिक्षक ने किया अभद्र व्यवहार व मारपीट की कोशिश

🔹पीड़ित शिक्षा सेवक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर की शिकायत।

जमुई : शिक्षा विभाग के गृह सचिव के के पाठक के निर्देश के बावजूद जिले के कई ऐसे विद्यालय हैं। जहां समय पर शिक्षक अब भी नहीं पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर जिला से लेकर प्रखंड तक शिक्षा विभाग के द्वारा एक टीम बनाई गई है। जिसमें शिक्षा सेवक को लगाया गया है। जिनके द्वारा जिले के हर एक विद्यालय में जाकर शिक्षा कर्मी द्वारा निरीक्षण किया जाता है। जिसमें शिक्षक के समय पर पहुंचने से लेकर अन्य सुविधाओं की भी जांच की जाती है। 

 वहीं शुक्रवार को सरकार के निर्देश के अनुसार झाझा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंबा गांव निरीक्षण करने के लिए 11:31 बजे के करीब शिक्षा सेवक वेदानंद रविदास पहुंचे थे। जहां विद्यालय के शिक्षक पंकज यादव के द्वारा जांच करने पहुंचे शिक्षा सेवक को कहा कि तुम शिक्षा सेवक होकर विद्यालय निरीक्षण करने आया है। साथ ही उन्होंने शिक्षक पर अभद्र व्यवहार व मारपीट करने की कोशिश का आरोप लगाया है।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की शिकायत :

वही घटना को लेकर शिक्षा सेवक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर इस पद से मुक्त करने की मांग की गई है। पीड़ित शिक्षा सेवक वेदानंद रविदास ने बताया कि शुक्रवार को वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंबा गांव पहुंचे थे। 

जब वह भौतिक उपस्थित कक्षा वार में पूछा तो वहां के शिक्षक पंकज यादव के द्वारा कहा गया कि तुम शिक्षा सेवक होकर विद्यालय निरीक्षण करने आए हो। वही उनके साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की कोशिश की गई है। 

साथ ही बताया की विद्यालय के शिक्षक द्वारा जिस तरीके से पूरी घटना को अंजाम दिया गया है। यदि उसके साथ सहयोगी नहीं होते तो शायद उनके साथ कोई बड़ी घटना हो सकती थी। वहीं पीड़ित शिक्षा सेवक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर इस पद से मुक्त रखने की गुहार लगाइ है। 

वहीं पूरे मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन देने के बाद पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages