आग लगने से परिजनों से मिलने पहुंचे, भास्कर सिंह
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : सोनो पिछले दिनों प्रचंड अग्निकांड में भाजपा नेता शालिग्राम पांडे का घरो में धू धू कर जल जाने से लगभग 10 लाख की छती हुई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों से मिलने चकाई पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भास्कर सिंह समेत प्रिय रंजन सिन्हा, अरूण कुशवाहा ने पिड़ीत शालिग्राम पांडे के आवास पर जले हुए घरों का जायजा लिया।
वहीं शालिग्राम पांडे से कहा कि विद्यार्थी परिषद कार्यकाल से ही आप हमारे साथ हैं जहां तक आपको मदद करने की मेरी क्षमता है मैं उससे पीछे नहीं हटूंगा। भाजपा एक परिवार है। हम सभी उसके अंग हैं और कोई अंग अपनी जिंदगी से दूर हो जाए तो मैं जीते जी होने नहीं दूंगा।
मरते दम तक शालिग्राम पांडे को ऊपर उठाने के लिए बहुत हद तक प्रयास करूंगा। इस मौके पर पवन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment