शादी की नियत से अपहृत नाबालिग लड़की सकुशल बरामद - City Channel

Breaking

Friday, May 24, 2024

शादी की नियत से अपहृत नाबालिग लड़की सकुशल बरामद

शादी की नियत से अपहृत नाबालिग लड़की सकुशल बरामद 

गिद्धौर/जमुई : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत में शादी की नियत से अपहरण की गई नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है। उक्त घटना को लेकर मौरा गाँव निवासी लड़की की माँ द्वारा गिद्धौर थाना में 23 मई को सुनील यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई। लगातार दबिश और छापेमारी के बाद अपहृत नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया गया।

मामले के संदर्भ में गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि एसआई अनुज कुमार एवं सशस्त्र बालों के सहयोग से अभियुक्त गिद्धौर प्रखंड के मौरा गाँव निवासी धीरेन्द्र यादव के पुत्र सुनील यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Pages